रवि शर्मा
मालपुरा (सच्चा सागर) उपखंड क्षेत्र की बडी ग्राम पंचायतों में शुमार टोरडी ग्राम पंचायत के मुख्य बाजार मे साधनो की आवाजाही के साथ ही उड़ने वाले धूल के गुब्बार से ग्रामीणो का जीना दूभर हो गया। दिनभर उड़ने वाली धूल के गुब्बार से रोड़ के आसपास रहने वाले लोगो व दुकानदारो को अस्थमा के साथ ही कई बीमारियों के होने का डर बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि इन दिनों सुबह से शाम तक बड़ी संख्या में पत्थर का परिवहन कर रहे ट्रेलरों व अन्य साधनो के आवागमन से दिनभर उड़ रहे धूल के गुब्बारों से ग्रामीण जोरदार परेशान हो चुके है। शेलेन्द्र कुमार बैरवा ने बताया कि इस समस्या को लेकर ग्राम पंचायत सरपंच को शिकायती पत्र के माध्यम से अवगत करवाया गया है। ग्रामीणो ने अतिशीघ्र इस समस्या से निजात दिलाने की गुहार लगाई है।
