भैरू सागर बांध की नहरों में छलका पानी
पूजा अर्चना कर खोली नहरे

रवि शर्मा
मालपुरा (सच्चा सागर ) उपखंड क्षेत्र के भैरू सागर चांदसेन बांध की नहरो में बुधवार को 3 बजे विधिविधान पूर्वक पानी खोला गया। चांदसेन सरपंच रामस्वरूप मीणा भाजपा लावा मंडल अध्यक्ष मदन लाल सैनी व सिचाई विभाग के अधिकारीयो द्वारा बांध पर पूजा अर्चना कर नहरो में पानी खोला गया। जेईएन जयदेव सिंह सौलंकी ने बताया कि पूर्व में उपखंड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा की अध्यक्षता में रबी की फसलों में सिचाई के लिए बांध की नहरे खोले जाने को लेकर आयोजित की गई बैठक में किसानों की सहमति से 18 नवम्बर को बांध की नहरे छोड़े जाने का निर्णय लिया गया था। उक्त निर्णयनुसार 18 नवम्बर बुधवार को बांध की नहरे खोली गई।
x