पचेवर पीएचसी पर संग्रहीत किए कोविड-19 के 22 सेंपल

 पचेवर पीएचसी पर संग्रहीत किए कोविड-19 के 22सेंपल


                        रवि शर्मा
मालपुरा (सच्चा सागर)बुधवार को उपखंड के पचेवर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर कोविड 19 के सेंपल लिए गए। डॉ अब्दुल रऊफ नक़वी ने बताया कि बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पचेवर पर टीम द्वारा कोविड19 के 22 सेंपल एकत्रित किए गए। वही ग्रामीणों को कोरोना की सरकारी एडवाईजरी की पालना किए जाने की अपील की गई। ग्रामीणो को हमेशा मास्क लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने