- शिवराज मीना
अलीगढ़/उनियारा,(सच्चा सागर)। अलीगढ़ पुलिस थाना क्षेत्र के कासिमपुरा गाँव के पास टोंक-सवाईमाधोपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को शाम को अचानक से बाईक के सामने अज्ञात पशु के आ जाने से बाईक अनियंत्रित होने पर बाईक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गया।
अलीगढ़ पुलिस थानाप्रभारी शिवजीराम गुर्जर ने बताया कि घायल बाईक सवार जनकराज (35) पुत्र रामनारायण गुर्जर निवासी बिन्जारी पुलिस थाना चौथ का बरवाड़ा जिला सवाईमाधोपुर है। जो कि बाईक पर सवार होकर शुक्रवार को अपने गाँव से अलीगढ़ की ओर आ रहा था। इसी दौरान कासिमपुरा-चौरू के पास टोंक-सवाईमाधोपुर हाईवे पर अचानक अज्ञात पशु के बाईक के सामने आ जाने से बाईक सवार अनियंत्रित होकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। बाईक सवार के दुर्घटना की सूचना राहगीरों ने अलीगढ़ थाना पुलिस को दी। सूचना के बाद तुरन्त मौके पर पहुँचे अलीगढ़ थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल नेहनूलाल मीना, कांस्टेबल रविशंकर भाटिया सहित पुलिस स्टाफ ने घायल बाईक सवार को उपचार के लिए एम्बुलेंस के अभाव में पुलिस जीप के माध्यम से अलीगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अस्पताल में पहुंचाया। जहाँ चिकित्सकों ने घायल बाईक सवार का प्राथमिक उपचार के दौरान हालत गम्भीर होने पर उपचार के लिए एम्बुलेंस के अधिक समय बताने पर निजी वाहन सेे टोंक जिला मुख्यालय अस्पताल में रैफर किया गया। पुलिस ने घायल बाईक सवार व अस्पताल में पहुंचे परिजनों का पर्चा बयान लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।