ब्लॉक स्तरीय निजी शिक्षण संगठन की बैठक हुई सम्पन्न* *नो मास्क - नो एंट्री की पालना के लिये निजी विद्यालयों से की मांग*

 

राजेश सैन




*बनेठा(सच्चा सागर) टोंक जिले  के  उनियारा  तहसील मुख्यालय पर ब्लॉक स्तरीय निजी शिक्षण संगठन की  टोंक रोड स्थित ईदगाह के पास एक निजी शिक्षण संस्थान में बैठक आयोजित की गई ! ज़िसमें कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया ! निजी विद्यालय संचालको की बैठक की अध्यक्षता महेश त्रिपाठी ने की ! उन्होने अपने  सम्बोधन में  कहाँ  कि  जब तक प्रत्येक  विद्यालय एकजुट  रहेगा  तब तक कोई भी विपत्ति उन्हे छू भी नही सकती ! क्योंकि  संगठन में ही शक्ति होती  हैं ! निजी शिक्षण संस्थान ब्लॉक उनियारा के अध्यक्ष भीमसिंह गौड़  ने कोरोना महामारी को ध्यान में  रखते हुए राज्य व केन्द्र सरकार की गाइडलाइन के अनुरूप ही विद्यालय खोलने का आव्हान किया ! निजी शिक्षण संघ ब्लॉक उनियारा के मिडिया प्रभारी हरीश जैन बनेठा ने बताया कि निजी शिक्षण संगठन ने बैठक  में निर्णय लिया  कि उनियारा ब्लॉक के समस्त निजी विद्यालय राज्य सरकार की गाइडलाइन के आदेशानुसार  31 अक्टूबर तक किसी भी प्रकार की कक्षाएँ  संचालित नही करेंगे ! अगर कोई विद्यालय बिना टीसी विद्यार्थियों को  प्रवेश देता है, उस विद्यालय की शिकायत उच्च अधिकारियों से करके विभागकीय कार्यवाही  करवायी जायेगी ! सरकार के आदेशनुसार विद्यार्थियों की  ट्यूशन फीस ली जाये ! सरकार द्वारा  चलाया जा  रहा अभियान  नो मास्क - नो एंट्री की  पालना  के  लिये  निजी  विद्यालयों  से  सहयोग व लोगो को प्रेरित करने की मांग की ! ये सभी निर्णय बैठक में सर्वसहमति से लिए गये ! साथ  ही  शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से मिलकर कोरोनाकाल में  6 महीने  से बंद पड़ी शिक्षण संस्थाओं के  संचालन सुचारू रुप से शुरू करने एवं आरटीई का बकाया भुगतान शीघ्र करने , सरकार की  गाइडलाइन  के  विरुद्ध  कोचिंग व विद्यालय संचालन करने  वालो के प्रति अनुशासनात्मक कार्यवाही करने की मांग का ज्ञापन दिया जायेगा ! बैठक में कन्हैया लाल  धाकड , रामदयाल जांगिड़ , बाबूलाल जाट , राजेन्द्र  देवंदा, सुरेन्द्र शर्मा , महावीर चौधरी , राम प्रसाद सहित उनियारा, बनेठा ,ककोड , ढ़िकोलिया ,चौरू , बालीथल , झुण्डवाँ , रसुलपुरा , खातोली , मोहम्मदगढ़ आदि कई  स्थानो के निजी  विद्यालयों  के  संचालकगण  बैठक में उपस्थित थे !

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने