सुरेश फागणा
टोंक (सच्चा सागर) टोंक जिले के बिशनपुरा गांव का है मामला , पंचायत प्रशासन को कई बार लिखित में अवगत कराने के बाद भी नालियों से नहीं हटा अतिक्रमण | बिशनपुरा निवासी महेंद्र गुर्जर ने बताया कि सरपंच को कई बार लिखित में नालियों से अतिक्रमण हटाने और नालियों की सफाई समुचित रूप से करवाने के बारे में बताया गया लेकिन ना तो अतिक्रमण हटा और ना ही नालियों की सफाई हुई | ग्राम वासियों ने बताया कि रास्ते में आने जाने में परेशानी होती है क्योंकि नालियों का पानी रास्तों में आ जाता है इससे अत्यधिक कीचड़ हो जाता है, ग्राम वासियों की मांग है कि सरपंच नालियों की सफाई करवाएं और अतिक्रमण हटवाये |

