ऑन लाईन पशुपालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन

       रवि शर्मा


मालपुरा (सच्चा सागर)  पशु चिकित्सा विश्वविद्यालय प्रशिक्षण एवं अनुसंधान केंद्र अविकानगर द्वारा शुक्रवार को ऑनलाइन पशुपालक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें एसबीआई मालपुरा बैंक के ब्रांच मैनेजर गोपाल सिंह राठौड़ ने बैंक द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में पशु पालकों को अवगत कराया तथा पशु पालकों के विभिन्न सवालों के जवाब दिए। आयोजित ऑन लाईन शिविर में विषय विशेषज्ञ डॉ. सुरेंद्र सिंह निर्वाण (वेटरनरी कॉलेज उदयपुर) द्वारा  पशुओं मै  बच्चे को जन्म देने के समय तथा बाद में होने वाली विभिन्न बीमारियों जैसे जेर का नहीं गिरना, बच्चा दानी का बाहर आना,कीटॉसिस,  दुग्ध ज्वर आदि बीमारियों पर व्याख्यान दिया । शिविर मे प्रगतिशील पशुपालक नंदलाल यादव, दयाराम सैनी, हनुमान प्रसाद माली तथा खुशीराम गुर्जर  आदि ने भागीदारी निभाई। इस कार्यक्रम मैं केंद्र के डॉ. दीपक गिल, डॉ. राजेश सैनी, डॉ. नरेंद्र चौधरी व अमित चौधरी उपस्थित रहे तथा 34 पशुपालकों ने भाग लिया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने