चाकसू से लो फ्लोर बसों का संचालन शुरू होने से लोगों को मिली बड़ी राहत

 

लोकेश कुमार गुप्ता



चाकसू (सच्चा सागर)कोरोना महामारी के आरंभ होने के बाद से ही चाकसू कस्बे की बंद पड़ी  अति आवश्यक लाइफलाइन "लो फ्लोर "बसों का आखिर जनहित में संचालन शुरु हो ही गया। जनसामान्य के लगातार दबाव एवं स्थानीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी की इच्छाशक्ति के चलते कोरोना के कारण बढ़ा हुआ किराया भी कम हो गया तथा निर्धारित सवारियों के साथ अब चाकसू से लो फ्लोर बसों का संचालन  मात्र 50 रुपये-पैसे प्रति सवारी किराए पर कोटखावदा सर्किल से अजमेरी गेट तक नियमित संचालन होने लग गया है।लो फ्लोर बस सेवा के स्थानीय प्रभारीनेमीचंद ने जानकारी देते हुए बताया कि चाकसू से जयपुर स्थित अजमेरी गेट के लिए प्रथम लो फ्लोर 

सवेरे 5.45बजे  रवाना हो रही है जिससे नियमित काम-धंधे एवं सरकारी एवं निजी संस्थानों में काम करने वाले लोगों, विद्यार्थियों  तथा मजदूर पेशा लोगों को काफी राहत मिलने लगी है। चाकसू से जयपुर के लिए अंतिम बस 7.15 पर रवाना हो रही है तथा जयपुर अजमेरी गेट से  चाकसू के लिए आखरी बसरात 8 बजे रवाना हो रही है। यहां के लोगों के लिए  बढ़ाया किराया 70रुपये के स्थान पर कम करके 50 रुपये कर दिए गये है।

उल्लेखनीय है कि लाॅकडाउन शुरु होने से पहले लो फ्लोर बस का सामान्य किराया मात्र 36 रुपए ही था।

लाॅकडाउन अवधि में बसे पूरी तरह बंद हो गई।

अनलाॅक प्रक्रिया के तहत पुनः बस सेवा आरंभ तो कर दी गई लेकिन सीमित संख्या में सवारियां लेने एवं किराया 70 रुपये-पैसे हो जाने के कारण बसे चल नहीं पाई तथा बंद करदी गई।इसका लाभ निजी क्षेत्र में चलने वाली मीनी बसों ने जम कर उठाया। जनता के लगातार दबाव के चलते विधायक वेदप्रकाश सोलंकी के निरन्तर प्रयास से चाकसू की बंद पड़ी लाइफलाइन  लो फ्लोर बसों का पुन संचालन हो सका है।युवा समाजसेवी कार्यकर्ताओं अवधबिहारी शर्मा,रमन खंडेलवाल,बंटी पारीक ,राकेश मामोडिया 

राधेश्याम शर्मा , रमेशचंद शर्मा ,समाज सेवी युवा नेता शंकर गुर्जर सहित अनेक लोगों ने 

लो फ्लोर के संचालन पर प्रशन्नता व्यक्त की है।

फोटो -चाकसू से लो फ्लोर बसों का लाकडाउन के बाद पुनः संचालन हुआ आरंभ

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने