बद्रीनाथपुरा गांव में ग्रामीणों ने नवनिर्वाचित सरपंचो व अतिथियों का भव्य स्वागत किया --------------

 


लोकेश कुमार गुप्ता




चाकसू (सच्चा सागर )मण्डालिया मैदा ग्राम पंचायत के बद्रीनाथपुरा गांव  में रविवार को ग्रामीणों  के द्वारा पांच नवनिर्वाचित सरपंचों का स्वागत रखा गया। जिसमें ग्रामीणों ने पाँचों सरपंचों का व आय हुए अतिथियों का भव्य स्वागत किया। समाजसेवी जयनारायण मीणा जनसेवक हरभजन गुर्जर ने बताया कि कोटखावदा पंचायत समिति  के नवनिर्वाचित पांच सरपंचो व सरपँच प्रत्याशीयो सहित मुख्य अतिथियो का किया भव्य स्वागत किया ।स्वागत के दौरान ग्राम पंचायत मण्डालिया मैदा नवनिर्वाचित सरपंच सीमा गुर्जर ने कहा कि जनता ने जिस उम्मीद से उन्हें चुना है, वे उस पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी और मण्डालिया मैदा  ग्राम पंचायत का यह क्षेत्र विकास के लिहाज से पिछड़ा हुआ है। इसके लिए जल्दी ही योजना बनाकर मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा।इस अवसर मुख्य अतिथि पूर्व जिला परिषद सदस्य मदनलाल चौधरी, जीएस एस अध्यक्ष रामकरण चौधरी, जनसेवक हरभजन गुर्जर, मण्डालिया मैदा सरपँच सीमा गुर्जर,आनंदपुरा सरपंच जगदीशनारायण मीणा,लालाराम गुर्जर,शक्करखावदा सरपँच पूजा बैरवा,सावलिया सरपँच अनिता बैरवा,अजमेरिपुरा सरपंच मफ्फु देवी,सहित उपसरपंच व वार्डपंचों का ग्राम द्वारा माला व शॉल व साफा पहनाकर भव्य स्वागत किया गया।इस अवसर पर स्वागत कर्त्ता जयनारायण मीणा,लखन मीणा,मोतीलाल,बद्रीनारायण मीणा,  कृष्ण मीणा,सहित आदि ग्रामीण मौजूद थे ।


फ़ोटो केप्सन 01बद्रीनाथपुरा गांव में नवनिर्वाचित सरपंचो व अन्य का स्वागत करते ग्रामीण

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने