कृषि एवं पशुपालन एक दूसरे के पूरक- यादव महिलाऐं ग्रामीण अर्थ व्यवस्था की रीढ है महिला किसान दिवस पर कृषक रूचि समूह प्रशिक्षण सम्पन्न झिलाय में महिला किसान दिवस मनाया

 - सुरेश फागणा



निवाई ( सच्चा सागर) उपनिदेशक कृषि एवं पदेन परियोजना निदेशक आत्मा टोंक के तत्वाधान में आत्मा योजनार्न्तगत एक दिवसीय कृषक रूचि समूह प्रशिक्षण का आयोजन राष्ट्रीय महिला किसान दिवस के अवसर पर किसान सेवा केन्द्र झिलाय में किया गया।

            सहायक कृषि अधिकारी कजोड मल गुर्जर ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में आत्मा योजना के उप परियोजना निदेशक पप्पूराम यादव ने कहा कि है।कृषि एवं पशुपालन एक दूसरे के पूरक है , महिलाऐं ग्रामीण अर्थ व्यवस्था की रीढ है एवं कृषि कार्य में महिलाओं की बढती संख्या से उत्पादन में बढौतरी हो सकती है, आर्थिक विकास में महिलाओं का बराबरी का अधिकार है,अतः महिलाऐं देश की प्रगति में अहम भूमिका अदा करती  प्रशिक्षण शिविर में पशु चिकित्सक डा. शिवराज शर्मा ने कहा कि अधिक आय अर्जित करने के लिए कृषकों को उन्नत नस्लों के दुधारू पशु पालना चाहिए, जिससे उनके श्रम का सदुपयोग होगा साथ ही अधिक आय प्राप्त होने से जीवन स्तर में भी सुधार होगा। उद्यान विभाग के सहायक कृषि अधिकारी बाबू लाल शर्मा ने उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाऐं प्याज भण्डरण, कोल्ड स्टोरेज, पैक हाउस, कैचुआ प्लान्ट व सौर उर्जा पर विस्तार से जानकारी दी। सहायक कृषि अधिकारी कजोड मल गुर्जर ने कृषि विभाग द्वारा संचालित फार्म पौण्ड, सिचाई पाइप लाइन,पौध संरक्षण यंत्र,फव्वारा संयन्त्र, कृषि वानिकी के तहत पौध रोपण, कृषि यंत्रों पर अनुदान पर जानकारी दी।

कृषि पर्यवेक्षक रामजीलाल मीणा ने कृषक पंजीयन कर जिप्सम पर अनुदान की जानकारी दी। इस अवसर पर कृषि पर्यवेक्षक सुमन चौधरी, तेजपाल सैनी, गोविन्द प्रसाद मीणा, मेघराज चौधरी सहित अनेक प्रगतिशील महिलाऐं मौजूद थे।

निवाई- किसान सेवा केन्द्र झिलाय में महिला किसान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रशिक्षण देते कृषि अधिकारी व भाग लेती प्रगतिशील महिला कृषक

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने