राजेश सैन
बनेठा-(सच्चा सागर) उपतहसील मुख्यालय पर आम रास्तो मे बीच सडक पर दोनों और बाइकाें के खड़ी कर देने तथा दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के बाहर आधी सड़क तक सामान रखने के कारण राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार सडक पर वाहनो के जाम लगने से वाहन चालको को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
कस्बे के छतरी चौराहे से लेकर सुरेली मार्ग, बस स्टैंड से रायल्टी चौराहा तक सड़क के दोनों और दर्जनो बाईकें खडी हो जाती है तथा राउमावि के समीप सुरेली मोड पर दुकानदारों द्वारा सड़क तक सामान रखने के कारण आम रास्ता सिकुड़ जाता है। जिसके चलते 20 फीट का आम रास्ता मात्र केवल 10 फीट का ही रह जाता है। जिसमें से एक वाहन का निकलना भी दूभर हो जाता है। एक साथ दोनों और से वाहनों के आ जाने से सड़क पर दिनभर मे कई बार जाम लग जाता है।
कस्बे मे प्रशासन द्वारा पार्किंग की जगह निश्चित नही होने से अन्यत्र से आने वाले वाहन चालक भी अपने अपने वाहनो को जहां जगह मिली वही खडा कर चले जाते है। जिसके कारण लोगो को भीषण परेशानी का सामना करना पड़ता है। टोंक-बनेठा उनियारा मुख्य सड़क मार्ग के दोनों और रोजाना दोपहर बाद प्रत्येक दुकान के बाहर आडे तिरछी बाईके खडी हुई मिलती है। मगर पुलिस प्रशासन द्वारा भी कोई रोक टोक नहीं की जाती है। जिससे भी वाहन चालकों में कोई डर नहीं है। प्रशासन को पार्किंग के लिए जगह निश्चित करनी चाहिए या फिर सड़क के दोनों किनारों पर बाईकें खडी करने पर रोक लगानी चाहिए और पुलिस द्वारा वाहन चालकों को बीच सड़क पर वाहन खडा नहीं करने की हिदायत देनी चाहिए। जिससे आमजन और राहगीरो को राहत मिल सकेगी।