रवि शर्मा
मालपुरा (सच्चा सागर) शिक्षा विभाग एवं भारती फाउंडेशन के संयुक्त रूप से मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय शिक्षण अभिनव पुरस्कार का आयोजन राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बृजलाल नगर में गूगल मीट ऐप ऑनलाइन द्वारा किया गया। जिसमें शैक्षणिक गुणवत्ता सुधार हेतु शिक्षकों द्वारा विभिन्न प्रकार के शिक्षण अधिगम सामग्री का निर्माण कर उनका उपयोग बताया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रमाशंकर स्वामी ने बताया की भारती फाउंडेशन पिछले 4 वर्षों से मालपुरा ब्लॉक के चयनित विद्यालयों में सहयोग कर रही है। जिसके अंतर्गत शिक्षकों के लिए शिक्षण अभिनव पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन पिछले 3 वर्षों से किया जा रहा है भारती फाउंडेशन का यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है शिक्षक शिक्षण अधिगम सामग्री का उपयोग करते हुए शिक्षण कराने लगे हैं। इसी क्रम में भारती फाउंडेशन के सहयोग से ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता रहा है। मंगलवार को ब्लॉक स्तरीय शिक्षण अभिनव पुरस्कार का आयोजन किया गया जिसमें प्राथमिक स्तर पर प्रथम प्रियंका शर्मा प्रतापपुरा डिग्गी, द्वितीय स्थान संजय सिंह बालिका वार्ड नंबर 5 ,एवं तृतीय स्थान अरुण काबरा अंबापुरा ने प्राप्त किया। इसी क्रम में माध्यमिक स्तर पर प्रथम स्थान मनोज कुमार लांबाहरिसिंह, द्वितीय स्थान राजेश गोयल धौली एवं तृतीय स्थान कृष्णा कुमारी शर्मा लावा ने प्राप्त किया। वही निर्णायक मंडल में धर्मेंद्र कुमार जैन कृष्ण अवतार एवं गरिमा राठौड़ रहे। भारती फाउंडेशन से हितेश कुमार शर्मा एवं अभिषेक कुमावत द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।