रवि शर्मा
मालपुरा (सच्चा सागर) जिला व प्रदेश में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों के प्रति जागरूक करने को लेकर जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार बरोल ग्राम पंचायत आँगनबाड़ी केन्द्र में महिला सुरक्षा जागरूकता अभियान बैठक का आयोजन किया गया । इसमें ऑपरेशन आवाज अभियान के तहत महिलाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों के प्रति जागरूक व कानून के विभिन्न बिंदुओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान बीट अधिकारी अजय कुमार जाखड़ ने बताया कि राजस्थान सरकार के द्वारा महिला अत्याचार ,बलात्कार के प्रकरणों में कमी लाने के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन आवाज अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक किया जा रहा है । जागरूकता कार्यक्रम में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने, अपने अधिकारों एवं कानूनों के प्रति सजग करने, लैंगिंक समानता उत्पन्न करने, महिला अपराधों में कमी लाने एवं युवाओं/बालकों में महिला सुरक्षा एवं सम्मान का भाव के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं, बालिकाओं एवं युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम में ऑपरेशन आवाज के सम्बन्ध मे दिशा निर्देश दिये गये।
