मालपुरा थाने की अवैध बजरी परिवहन पर कार्रवाई, डम्पर सहित ब्रेजा कार व दो जने गिरफ्तार

 रवि शर्मा


मालपुरा (सच्चा सागर) पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश के निर्देशन में उपखंड क्षेत्र में अवैध बजरी परिवहन पर लगातार शिकंजा कसते हुए बीती रात मालपुरा थाना ने केकड़ी रोड से बजरी से भरे हुए डम्पर को जप्त करने की कार्रवाई के साथ ही एक ब्रेजा कार व दो जनो को गिरफ्तार किया है। थाना अधिकारी गोपाल सिंह नाथावत ने बताया कि गश्त के दौरान केकड़ी रोड रिण्डल्या मोड़ से बजरी से भरा हुआ एक डंपर जप्त करने के साथ साथ एस्कोर्ट कर रही एक ब्रेजा कार जिसमे परशुराम जाट व विकास परासर को गिरफ्तार करने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है। वही डम्पर चालक मौका देख फरार होने में कामयाब रहा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने