बोसरिया की कविता का नीट 2020 परीक्षा में हुआ चयन, अच्छी रैंक प्राप्त कर क्षेत्र का किया नाम रोशन


मदन लाल सैनी




पलाई(सच्चा सागर) क्षेत्र की कविता ने नीट 2020 परीक्षा में अच्छी रैंक प्राप्त कर उनियारा क्षेत्र का नाम रोशन किया।बोसरिया की कविता चौधरी पुत्री लादूलाल चौधरी ने नीट परीक्षा में 720 में से 664 अंक प्राप्त कर ऑल इण्डिया रैंक में 1826 व ओबीसी में 561 वीं रैंक हासिल कर ग्राम, परिवार, समाज एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। इससे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। छात्रा ने अपनी सफलता का श्रेय जवाहर नवोदय विधालय छान के गुरूजनों, परिवार एवं अपने भाई कृष्णचन्द चौधरी अध्यापक को दिया है। कविता ने बताया कि विधार्थियों को अपने मुख्य लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए लगातार अध्ययन करते रहंने से सफलता अवश्य मिलती है। मेरा अंतिम लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाकर आमजनों की सेवा करना है। 

फोटो केप्सन 25यूएन 01,02 नीट 2020 परीक्षा में चयनित छात्रा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने