राजेश सेन
बनेठा (सच्चा सागर )उपतहसील मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचलो मे गुरूवार को सुबह आठ बजे से 12 बजे तक चौथ का बरवाडा मे 33 केवी विद्युत लाईन मे मेंटिनेंस कार्य को लेकर बिजली सप्लाई बंद रहेगी । जेईएन रणधीर वर्मा ने बताया कि बनेठा रूपवास रुपपुरा सुरेली एंव कुण्डेर फीडर मे गुरूवार सुबह मरम्मत कार्य को लेकर आठ से बारह बजे तक विद्युत सप्लाई बंद रहेगी ।