- सुरेश फागणा
टोंक (सच्चा सागर) क्षेत्रीय वन प्रसार अधिकारी दिनेश कुमार दोतानियां के पक्ष में उच्च न्यायालय से अपने निलम्बन पर स्थगन ले लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय वन प्रसार अधिकारी दिनेश कुमार दोतानियां को विभाग के अधिकारियों ने अवैध खनन के मामले में दोषी मानते हुए निलम्बित कर मुख्यालय अजमेर पीसीसीएफ में कर दिया था।
इसके विरूद्ध क्षेत्रीय वन अधिकारी दिनेश कुमार दोतानियां ने राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर में रिट प्रस्तुत कर प्रस्तुत कर अपना पक्ष रखा जहां माननीय उच्च न्यायालय ने निलम्बन पर स्थगन आदेश पारित किया हैं।
