प्रशासन की अनदेखी एवं प्रभावशाली लोगों के कारण लक्ष्मीपुरा में मचा कीचड़ का आलम, अवरूद्ध नालियां-सड़क का अभाव ग्रामीणों के लिए बनी मुसीबतें

मदन लाल सैनी


पलाई (सच्चा सागर) क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोसरियां के गांव लक्ष्मीपुरा में पंचायत प्रशासन एवं उच्चाधिकारियों की घोर लापरवाही एवं अनदेखी के चलते हुए कीचड़ का आलम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार एक मौहल्ले में प्रभावशाली लोगों द्वारा नालियां को अवरूद्ध कर रखा है। जिसके चलते हुए आने जाने वाले राहगीर, मौहल्लेवासी,इस रास्ते से गुजरने वाले अन्य गांव के लोग दुर्घटना ग्रस्त हो रहे तथा पानी के फैलने से कीचड़ का आलम उत्त्पन्न हो गया है। जिसके कारण राहगीरों,मौहल्लेवासियों,अन्य ग्रामीणों को दुर्घटनाओं सहित कई मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। अवरूद्ध नालियों के मामले में मौहल्ले वासियों, अन्य गांवों के लोगों द्वारा समझाने पर भी प्रभावशाली लोग अवरूद्ध नालियों का खुलासा नहीं कर रहे हैं। जिससे जल्दी ही सीसी रोड के क्षतिग्रस्त एवं दुर्घटनाओं के होने की भी संभावनाएं बनी हुई है।वहीं दूसरे मौहल्ले में सड़क एवं नालियों के नहीं होने से मकानों का पानी गांव के बाजार में भर रहा है। जिससे पैदल निकलना ही दुर्लभ बना हुआ है।इन दोनों मौहल्ले में कीचड़ के आलम के चलते मच्छरों का प्रकोप उत्त्पन्न हो रहा है। जिससे जानलेवा बिमारियों के होने की भी संभावनाएं बनी हुई है। वार्ड मेम्बर हरपाल गुर्जर, राजूलाल, हंसराज, धर्मराज, दामोदर, खुशीराम, प्रधान, सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि इन समस्याओं के मामले में कई बार पंचायत प्रशासन, उच्चाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया जा चुका है। लेकिन पंचायत प्रशासन, उच्चाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा ध्यान नहीं देने से समस्याएं जस की तस बनी हुई है। यदि पंचायत प्रशासन, उच्चाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों का यही रवैया रहा तो लक्ष्मीपुरा वासियों को कई भयंकर समस्याओं सहित जानलेवा बिमारियों का सामना करना पड़ सकता है। 

फोटो केप्सन19पीएल01,02पलाई क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोसरिया के गांव लक्ष्मीपुरा में मचा कीचड़ का आलम।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने