कोरोना बचाव के लिए डोर टू डोर किया जागरूक

 

  रवि शर्मा


मालपुरा (सच्चा सागर)  ग्रामीण विकास शोध एवं तकनीकी केंद्र पचेवर के सचिव कन्हैयापुरी ने बताया कि संस्था द्वारा क्षेत्र की पचेवर मलिकपुर बरोल गणवर पंचायतों के गांव में शेयर एंड केयर फाउंडेशन के सहयोग से कोविड-19 के बचाव के लिए गांवो में घर-घर गली मोहल्ले में जाकर मास्क सैनिटाइजर वितरण कर लोगों को कोरोना वायरस से जागरूक किया गया। संस्था के सदस्यो ने ग्रामीणो को मास्क का उपयोग अनिवार्य रूप से करने तथा सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना एवं बार बार साबुन से हाथ धोने के महत्व को समझाया गया। लोगों को बताया गया कि अभी भी कोरोनावायरस का प्रकोप कम नहीं हुआ है। थोड़ी सी लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। इस दौरान संस्था के कार्यकर्ता मनोज कुमार जैन, दिनेशपुरी, कौशल्या देवी, रामविलास,सावित्री,पूजा देवी,अनीता देवी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने