थानाधिकारी रमेश चंद्र 35 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप:

 सुरेश फागणा


रिश्वत के एक पुराने प्रकरण में एसीबी ने पटवारी को गिरफ्तार किया है. इसके बाद उदयपुर में झल्लारा SHO रमेश चंद्र को 35 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप किया हैं. एक कांस्टेबल और एक दलाल को एसीबी ने मौके पर दबोचा. आरोपियों ने बजरी से भरा डंपर छोड़ने की एवज में रिश्वत मांगी थी और फिर अजमेर के रामगंज थाने में ASI बाबूलाल को 15 हजार लेते ट्रैप किया हैं. कार्रवाई के पांच मिनट बाद ही झुंझुनूं में पटवारी रणवीर जाट को 13 हजार लेते दबोचा हैं. एसीबी की ताबड़तोड़ कार्रवाइयों से भ्रष्टाचारियों में हड़कंप मच गया. अलबत्ता बीएल सोनी और दिनेश एमएन की जोड़ी ACB में गहलोत का मैंडेट लागू कर रही हैं.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने