33 केवी का तार टूटा, आधा दर्जन पंचायत की बिजली बंद

 

   

लोकेश मीणा 


 पीपलू (सच्चा सागर) उपखंड  क्षेत्र . पीपलू पॉवर हाउस से  33 केवी  आधा दर्जन पंचायत  के लिए जा रही विद्युत लाइन का शुक्रवार सुबह तार टूटने से गावो के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गई।

लाइन जोड़ने का काम दोपहर 3 बजे तक काम जारी रहा । जेईएन  अमित जी,राजकुमार ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से इन पंचायतो की बिजली चालू कराई गई पीपलू से नाथड़ी पंचायत व कुरेडा पंचायत, पासरोटियां पंचायत, 33 केवी गावो के लिए जा रही विद्युत लाइन का तार टूट कर कुरेडा गांव के पास सहोदरा नदी के किनारे खेत मे टूट कर गिर गया ।सूचना मिलने पर पीपलू जीएसएस के  गावो की  जीएसएस की विद्युत लाइन बंद कराकर मरम्मत शुरू कराई गई।

इससे गावो के काफी बड़े क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई।  मौके पर मौजूद विधुत विभाग के कर्मचारी व ग्रामीण लाइन मेन अमित जी व राजकुमार जी, मुकेश मीना , केदार गाणा, सुरेश चौधरी, ग्रामीणों के सहयोग से तार को जोड़कर बिजली चालू कराई गई

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने