शिवराज मीना
अलीगढ़/उनियारा,(सच्चा सागर)। अलीगढ़ कस्बे में गत दिनों एक सूने मकान में अज्ञात चोरो ने कमरों का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व हजारों रुपए की नकदी चोरी की वारदात का खुलासा करने की मांग को लेकर पीड़िता सबरूनिशा पत्नी सलीम खान निवासी अलीगढ़ ने उनियारा एसड़ीएम सुश्री रजनी मीना को ज्ञापन सौंंपकर चोरी की घटना का खुलासा करवाने की मांग की गई। इस पर एसड़ीएम रजनी मीना ने पीड़िता को जल्द चोरी की घटना का खुलासा करवाने का आश्वासन दिया। पीडिता ने एसडीएम उनियारा से अलीगढ़ थानाधिकारी की गलत कार्यशैली को लेकर भी शिकायत की। गौरतलब है कि 10 अक्टूबर की रात को कस्बे में वार्ड़ नम्बर 13 बावड़ी पाड़ा मौहल्ले में एक सूने मकान में अज्ञात चोरो ने कमरों का ताला तोड़कर लाखों रुपए के सोने-चांदी के जेवरात व हजारों रुपए की नकदी चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गये। घटना के बाद उनियारा पुलिस उपाधीक्षक राजेेश मलिक ने घटनास्थल का मौका मुआयना कर घटना की जानकारी ली गई थी। वहींं टोंक से आई एफएसएल की टीम ने घटना के साक्ष्य जुटाए थे। मामले में पुुुलिस थाने में अज्ञात चोरोंं के खिलाफ लाखों रूपये के जेवरात व नकदी चोरी करने का मामला दर्ज कराया गया। लेकिन चोरी की वारदात को बीस दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस द्वारा चोरी की घटना खुलासा कर चोरों को गिरफ्तार नहींं कर पाई। इससे पूर्व भी सालभर के भीतर हुई दर्जनों चोरियों का खुलासा नहीं होने से क्षेत्र के आमजन में पुलिस के आमजन में विश्वास अपराधियों में भय का नारा उल्टा चरित्रार्थ होकर आमजन में डर व अपराधियों में विश्वास साबित हो रहा है। वहीं पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर भी गत कई दिनों से आमजन में चर्चा का विषय बना हुआ है।
