पुलिस चेक पोस्ट स्थापित


मालपुरा ( सच्चा सागर)  मालपुरा केकड़ी सड़क मार्ग पर उनियारा खुर्द में बुधवार को लाम्बाहरिसिंह थाने की अस्थाई पुलिस चेक पोस्ट चौकी स्थापित की गई । इस दौरान लाम्बाहरिसिंह थाना अधिकारी व मालपुरा पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ भी उपस्थित रहे। पुलिस उपाधीक्षक राठौड ने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने व आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से उनियारा खुर्द में चेक पोस्ट स्थापित की गई है ।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने