मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ ने 11 सूत्रीय मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा ।

 

- सुरेश फागणा


निवाई (सच्चा सागर)  राजस्थान राज्य मंत्रालयिक कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधियों ने बुधवार  को ब्लॉक अध्यक्ष राधाकिशन चौधरी के नेतृत्व में 11 सूत्रीय मांग को लेकर उपखंड अधिकारी रूबी अंसार को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है। ब्लॉक अध्यक्ष राधाकिशन चौधरी ने बताया कि ज्ञापन में कनिष्ठ सहायकों की ग्रेड पे 3600 करने, मंत्रालयिक कर्मचारियों को शासन सचिवालय के कर्मचारियों के समान पदोन्नति एवं समान वेतन करने, उच्च स्तरीय पदोन्नति  करने, मंत्रालयिक कर्मचारियों के लिए प्रथक से निदेशालय का गठन किया जाए सहित 11 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है। ज्ञापन देने वालों में संतोष शर्मा, जितेंद्र माथुर, दिनेश गौतम, रमाकांत शर्मा, देशराज चौधरी, संतोष शर्मा, कन्हैया लाल वर्मा, राकेश मीणा, रमेश चंद सैनी एवं रामकिशन वर्मा सहित कई मंत्रालय कर्मचारी मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने