पूर्व विधायक का हुआ निधन

 

- मोहित बिंदल

सवाई माधोपुर (सच्चा सागर) जिले के बामनवास विधानसभा से 3 बार विधायक रह चुके बोली तहसील के घाटा नैनवाडी निवासी हीरालाल मीना का आज रविवार को निधन हो गया है। जानकारी के मुताबिक  हीरालाल मीना पूर्व में उदगाव पंचायत से कई बार सरपंच पद पर भी रह चुके है। पूर्व सरपंच और विधायक हीरालाल मीना पिछले दिनों से बीमार चल रहे थे। जिसके चलते आज घर पर ही उनका निधन हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने