- राजेश सैन
बनेठा (सच्चा सागर) सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार थाना पुलिस एसआईटी टीम द्वारा गत दिवस गश्त के दौरान अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते पाये जाने पर बजरी से भरी हुए दो डंपर जब्त किए गए है । इस दौरान पुलिस को चकमा देकर दोनो डंपर चालक अंधेरे का फायदा उठाकर हर बार की तरह इस बार भी फरार होने मे कामयाब हो गये । थाना प्रभारी हनुमान लाल चौधरी ने बताया कि अवैध बजरी खनन की रोकथाम के लिए उनके सुपरविजन मे फरकतुल्लाह खान मय जाब्ता एसआईटी टीम ककोड से रूपवास होकर संग्रामपुरा की और गश्त कर रही थी इस दौरान गुदलिया रामावि के पास अवैध बजरी खनन कर परिवहन करते हुए दो डंपर आते दिखाई दिए जिस पर एएसआई फरकतुल्लाह खान ने कार्यवाही कर बजरी से भरी हुई दोनो डंपरो को जब्त कर लिया जबकि दोनो चालक अंधेरे का फायदा उठाकर बजरी से भरे डंपर को मौके पर छोड़कर फरार होने मे कामयाब हो गये । पुलिस टीम ने ट्रैक्टर चालको को ढूंढने का काफी प्रयास किया मगर सफलता नही मिली । पुलिस द्वारा बजरी से भरे हुए दोनो डंपर को जब्त कर बनेठा पुलिस थाने मे सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है एंव पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।

