- शिवराज मीना
अलीगढ़/उनियारा,(सच्चा सागर )। नो मोर पेन ग्रुप, सवाईमाधोपुर एवं रक्तदान महाकल्याण समिति के संयुक्त के तत्वावधान में रविवार को सन्त सुन्दरदास सेवा संस्थान परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर प्रभारी रामहंस मीना ने बताया की शिविर में 50 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर का शुभारम्भ उपखण्ड अधिकारी सुश्री रजनी मीना ने किया। रक्तदान शिविर आयोजन समिति के पदाधिकारियों ने उपखण्ड अधिकारी रजनी मीना का राजस्थानी परम्परा से पीली लुगडी व शोल ओढाकर अलग अन्दाज में सोशल डिस्टेन्सिंग के साथ स्वागत सत्कार किया गया।
उनियारा उपखण्ड अधिकारी सुश्री रजनी मीना ने रक्तदान शिविर में रक्तदाताओं व युवाओं को अपने उद्बोधन में कहा कि रक्तदान ही जीवन का सबसे बडा दान है। युवाओं को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए। ताकि किया हुआ रक्तदान किसी जरूरतमंद इंसान के काम आ सके। वहीं उनियारा थानाधिकारी राधाकिशन मीना ने कहा कि रक्तदान से बडा इस दुनिया में कोई दान नहीं है। साथ ही कहा कि युवा पीढी को स्वेच्छिक रूप से आगे आकर ऐसे रक्तदान शिविरों के आयोजन में सक्रिय भूमिका निभाना चाहिए। रक्तदान शिविर में संस्था के पदाधिकारी मुकेश मामा ने बताया कि ग्रुप का मुख्य उद्देश्य युवाओं व लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाना है। इसी के साथ संस्था द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक से शिविर आयोजित किये जा रहे हैं। रक्तदान शिविर में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नरेंद्र मीणा, श्री दादू पर्यावरण संस्थान के महावीर मीणा, आदिवासी मीणा समाज के जिलाध्यक्ष फूलचन्द बाबा अलीनगर, सामाजिक कार्यकर्ता शिवराज बारवाल आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस दौरान रक्तदान शिविर में भगतसिंह जीवन दाता टीम के वैभव चौपड़ा, राकेश मीना पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष उनियारा, दिलखुश, पुखराज, महेश, देशराज जीनापुर, विजेंद्र जागा, रामलखन मीणा, केके यादव, भगवान चौधरी, सत्यनारायण धाकड़, कैलाशचन्द धाकड़, बबलू मीणा, हर्षित गुर्जर, मनकेश आदलवाडा, भूपेंद्र वर्मा, शेरू, रामहेत, विजेंद्र आदि का सराहनीय सहयोग रहा। शिविर के समापन में शिविर प्रभारी रामहंस मीणा व नो मोर पेन ग्रुप के पिंटू मीना ने शिविर की सफलता के लिए अतिथियों व कालेज के छात्र-छात्राओं तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ता-पदाधिकारियों सहित शिविर पधारे समस्त सहयोगियों का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।
