ऐसी प्रस्तुति अब तक मारवाड़ी कलाकारों द्वारा ही दी जा रही थी लेकिन अब धार्मिक नगरी निवाई की पावन तपो भूमि पर 15 अगस्त 2025 को एम.डी.एस.स्कूल जमात के मंच के माध्यम से छात्र भया मिथिलेश स्वामी जमात द्वारा सांस्कृतिक नृत्य की अति सुन्दर प्रस्तुति दी यह प्रस्तुति विद्यालय स्तर पर उत्तम सराहनीय रही
ऐसी प्रस्तुति अब तक मारवाड़ी कलाकारों द्वारा ही दी जा रही थी लेकिन अब निवाई मे देखने को मिली
0