बिसलपुर डैम का जलस्तर 315.02 मीटर पहुंचा

 बिसलपुर डैम का जलस्तर 315.02 मीटर पहुंचा


टोंक। बिसलपुर डैम का जलस्तर रविवार को लगातार बढ़ता रहा। दोपहर 12 बजे गेज 314.96 मीटर दर्ज हुआ। उस समय डैम की जलभराव क्षमता 34.914 टीएमसी रही। शाम 4 बजे गेज बढक़र 315.00 मीटर हो गया। इस समय डैम में पानी की मात्रा 35.190 टीएमसी रही। शाम 6 बजे तक जलस्तर 315.02 मीटर तक पहुंच गया। इस समय डैम की क्षमता 35.330 टीएमसी दर्ज की गई। ट्रिवेणी का स्तर पूरे दिन -3.40 मीटर बना रहा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने