भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत
निवाई (सच्चा सागर)बरौनी थाना क्षेत्र के पराना गांव के अभयपुरा मोड़ पर आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक सवार दो युवकों को जबरदस्त टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मामले की सूचना मिलते ही बरौनी थाना अधिकारी बृजेंद्र सिंह मय जाब्ता मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर निवाई उप जिला अस्पताल मोहरी भिजवाया गया। स्थानीय लोगों ने मृतकों की पहचान जौला गांव निवासी रामदेव पुत्र लादू गुर्जर (उम्र 19 वर्ष) और अभिषेक पुत्र श्योजीराम चौधरी (उम्र 16 वर्ष) के रूप में की है। घटना की जानकारी मिलते ही जौला गांव में शोक की लहर फैल गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दोनों शवों का पोस्टमार्टम निवाई उप जिला अस्पताल में कराया जाएगा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। पुलिस द्वारा अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।