परीक्षाओं की तैयारी के लिए कन्या महाविद्यालय में अध्ययन सुविधा उपलब्ध
टोंक। राजकीय कन्या महाविद्यालय टोंक में राजस्थान सरकार की बजट घोषणाओं के क्रियान्वयन के क्रम में प्रदेश के युवाओं को विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए राजकीय महाविद्यालयों के पुस्तकालयों एवं वाचनालयों में अध्ययन सुविधा उपलब्ध करवायी जायेगी। इस हेतु प्रथम चरण में प्रदेश के विभिन्न जिलों में 36 राजकीय कन्या महाविद्यालयों का चयन किया गया है। राजकीय कन्या महाविद्यालय टोंक प्राचार्य डॉ. सुलोचना मीना ने बताया कि राज्य सरकार की बजट घोषणा की अनुपालना में स्थानीय महाविद्यालय में भी यह सुविधा प्रारंभ की जा रही है। छात्राओं की अध्ययन सुविधा के लिए वाचनालय में विभिन्न समाचार पत्र, मैगजीन्स एवं प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी। वाचनालय में मूलभूत सुविधाओं जैसे फर्नीचर, कम्प्यूटर, इंटरनेट, लाईट, रोशनी, स्वच्छता एवं पंखो इत्यादि की समुचित व्यवस्था उपलब्ध होगी। इस सुविधा का लाभ उठाने की इच्छुक छात्राऐं महाविद्यालय में आकर पुस्तकालय प्रभारी डॉ. गीता मीणा से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकती है।