गुर्जर समाज की महापंचायत 8 जून को पीलूपुरा, बयाना में आयोजित होगी: विजय बैसला
बयाना, 23 मई – गुर्जर समाज की बहुप्रतीक्षित महापंचायत आगामी 8 जून को बयाना के पीलूपुरा में आयोजित की जाएगी। इसकी घोषणा गुर्जर नेता विजय बैसला ने आज पीलूपुरा शहीद स्मारक पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान की।
श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में समाज के लोग एकत्र हुए और समाज के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर विजय बैसला ने कहा कि महापंचायत समाज की एकजुटता, अधिकारों की रक्षा और आगे की रणनीति तय करने के उद्देश्य से बुलाई गई है।
बैसला ने कहा कि महापंचायत में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से प्रतिनिधि भाग लेंगे और महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे। उन्होंने समाज के सभी लोगों से इस महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की।
सभा के दौरान वक्ताओं ने शहीदों के बलिदान को याद करते हुए समाज में एकता और जागरूकता का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन स्थानीय युवाओं ने किया।
(रिपोर्ट: विशेष संवाददाता)