टोंक जिले के किसानों के हितों में उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर जिला कलेक्टर टोंक को पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर कार्रवाई नहीं होने से आंदोलन की रणनीति बनाने के लिए 7 अप्रैल को कृषि उपज मंडी समिति टोंक में होगी बैठक) ब्लॉक अध्यक्ष किसान महापंचायत निवाई दशरथ सिंह चौहान ने बताया कि टोंक जिले के किसानों के हितों में उठाए गए विभिन्न मुद्दों को लेकर किसान महापंचायत की बैठक 7 अप्रैल को टोंक में की जाएगी और आगे की रणनीति बनाई जाएगी जिसमें जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन ट्रैक्टर मार्च पैदल मार्च ग्राम जागरण रथ यात्रा श्वेत पत्र जिला प्रशासन की नाकामियों किसानों के खिलाफ कार्य करने वाले अधिकारियों का चिन्ह्यांकन आदि मुद्दे ईसरदा बांध प्रभावित किसानों को नियम विरुद्ध जाकर कम मुआवजा दिया इसलिए वर्तमान डीएलसी के आधार पर मुआवजा सुअरो के आतंक से परेशान परेशानी को खत्म करने के लिए सुअरो को पड़कर राष्ट्रीय अभ्यारण में छोड़ना सिंचाई के लिए प्रस्ताव तैयार कर राज्य सरकार को भेजना गलवा बांध उनियारा में सिंचाई प्रमुखता बीसलपुर बांध से न9 टीएमसी ईश्वरदा बांध से निवाई क्षेत्र को सिंचाई के लिए नहरो द्वारा पानी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद केदो का विस्तार बेसहारा पशुओं के संरक्षण के लिए अभ्यारण बनाना यूरिया डीएपी की पूर्ण मात्रा उपलब्ध कराना आदि मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी जिसमें टोंक जिलों के सभी गांवो से किसान उपस्थित होंगे सभी की सहमति से निर्णय लेकर गर्मियों में बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी
टोंक जिले के किसानों के हितों में उठाए गए विभिन्न मुद्दों पर जिला कलेक्टर टोंक को पूर्व में दिए गए ज्ञापन पर कार्रवाई नहीं होने से आंदोलन की रणनीति
0