एंबुलेंस में सकुशल कराई डिलीवरी, प्रसूता ने बच्चे को दिया जन्म।

 एंबुलेंस में सकुशल कराई डिलीवरी, प्रसूता ने बच्चे को दिया जन्म।

उनियारा।


उनियारा उपखंड क्षेत्र के खेड़ली गांव में डिलीवरी की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस के द्वारा प्रसूता को नगर फोर्ट अस्पताल ले जाया जा रहा था कि गांव से 2 किलोमीटर आगे प्रसूता पीड़ा होने पर प्रसूता राधिका की एंबुलेंस में ही कंपाउंड रामकेश मीणा तथा ड्राइवर राम अवतार सैनी ने सकुशल डिलीवरी कराई। प्रसूता ने एंबुलेंस में ही बच्चे को जन्म दिया। सकुशल डिलीवरी कराने पर परिजनों ने एंबुलेंस कर्मियों का आभार जताया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने