पुण्यतिथि पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर

 पुण्यतिथि पर स्वेच्छिक रक्तदान शिविर 




दिनांक 21मई 2022 शनिवार को स्व. श्री आदित्य कसाणा जी की  प्रथम  पुण्यतिथि पर निवाई जीवनदाता फाउंडेशन एवं जगदम्बा फाउंडेशन निवाई के तत्वाधान में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन शिवानी आदर्श विद्या मन्दिर वनस्थली निवाई में किया किया गया जिसमें आदित्य कसाणा जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर श्री भवर चावल दुवारा फीता काट कर कैम्प की शुरुआत की श्रदांजलि सभा के दौरान मुकेश गुर्जर महेंद्र कसाणा सुरेंद्र कसाणा विष्णु जांगिड़ महेश प्रजापत उपस्थित रहे शिविर में कुल 35 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ जिसमें लगभग 11 लोगो ने अपने जीवन में प्रथम बार रक्तदान किया कुल एकत्रित ब्लड को शहादत ब्लड बैंक टोंक व तुलसी ब्लड बैंक जयपुर को सुपुर्द किया गया सभी रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह व प्रसस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया शिविर में मनीष मीणा घनश्याम बरथल युगल मुंडिया हेमराज शर्मा दिलखुश धर्मराज राकेश संजय अजय रवि भवानी शंकर कमलेश दीपक कानाराम राजेन्द्र गणेश अम्बालाल आदि रक्तदाता व फाउंडेशन के कार्यकर्ता मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने