अवैध रूप से बजरी परिवहन में लिप्त 7 माह से फरार 2 आरोपी गिरफ्तार

 अवैध रूप से बजरी परिवहन में लिप्त 7 माह से फरार 2 आरोपी गिरफ्तार



निवाई (सच्चा सागर)। जिला पुलिस अधीक्षक टोंक मनीष त्रिपाठी द्वारा चलाए जा रहे वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के दौरान सुभाषचंद मिश्रा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टोक एवं रूद्र प्रकाश शर्मा पुलिस उप अधीक्षक निवाई के सुपरविजन में निवाई सदर पुलिस ने 7 माह से फरार 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। निवाई सदर थाना प्रभारी प्रह्लाद सहाय ने बताया बिरधीचंद सउनि के नेतृत्व में टीम का गठन कर उक्त टीम द्वारा मंगलवार को प्रकरण संख्या 129/2021 धारा 188, 189, 120बी आईपीसी एवं एमएमडीआर एक्ट पुलिस थाना निवाई सदर, जिसमें 7 माह से फरार वांछित वाहन मालिक दीपचंद बेरवा पुत्र रणजीता जाती बेरवा उम्र 32 साल निवासी सोनड पुलिस थाना रामगढ़ पचवारा जिला दौसा व चालक मोहनलाल योगी पुत्र रामजीलाल जाती योगी उम्र 30 साल निवासी सोनड पुलिस थाना रामगढ़ पचवारा जिला दौसा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने