ग्राम सीसोला में हुई मारपीट,मुकदमा दर्ज

 ग्राम सीसोला में हुई मारपीट,मुकदमा दर्ज 




ग्राम सीसोला में रामलाल पुत्र भैरू मीणा जाति मीणानिवासी सिसोला व्  

मोहन पुत्र प्रभू, जगदीश पुत्र रामनिवास जाति मीणा के बीच मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की गयी / जानकारी के अनुसार दिनांक 3.12.2021 को दिन के 2-4.00 बजे के लगभग रामलाल अपने

बाड़े पर काम कर रहा था तो उसके घर व बाड़े के सामने मोहन पुत्र प्रभू, जगदीश पुत्र रामनिवास जाति मीणा के घर का पानी

बाड़े के रास्ते में पानी भरता है जिससे कीचड़ हो जाता है। इस बात क ओहलमा मोहन का भाई हरिराम को दिया तो रामलाल के 

साथ गाली-गलौच करने लगे इतने में मोहन पुत्र प्रभू, हरिराम पुत्र प्रभू, भरतलाल पुत्र हरिराम, जगदीश पुत्र

रामनिवास, कालू पुत्र रामनिवास, मथुरा पत्नी जगदीश, खेलन्ता पत्नी कालू, कैलाशी पत्नी मोहनलाल,राजन्ती पत्नी हरिराम

सभी ने मिलकर रामलाल को बाडे के रास्ते में घेर के  मारपीट करने लगयै, जब उसका पुत्र उम्मेद व पत्नी बीच-बचाव करने आये

तो उनके साथ भी लकड़ियां व सरियों से मारपीट कर के चोटे पहुचाई वाहं के उपस्थित गांव के लोगों ने बीच बचाव किया

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने