आशीष बागड़ी
देवली। शहर के कोटा रोड पर शनिवार सुबह चलती कार में एकाएक आग लग गई। हालांकि इससे पहले कार सवार को आग लगने की भनक लग गई। इससे वह बाहर निकल गए। जिसके चलते जनहानि टल गई। लेकिन इसके बाद समूचे आग कार के आगोश में जल गई।
जानकारी के मुताबिक उक्त हादसा जयकिशन पुत्र दामोदर सोनी की कार में हुआ। दरअसल जयकिशन कोटा की ओर से अपनी कार में इलेक्ट्रॉनिक सामान का माल लेकर आ रहे थे। इस बीच चिंताहरण बालाजी के समीप उनकी कार में अचानक धुआं उठने लगा। इसे देखकर जयकिशन व उनके साथी बाहर निकल गए। देखते ही देखते समूची कार आग के आगोश में हो गई। इस दौरान मौके पर दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर हनुमाननगर थाना पुलिस पहुंची। वहीं देवली की दमकल ने मौके पर पहुंचकर मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि कार सवार सुरक्षित बाहर निकल गए। वहीं उन लोगों ने कार में रखा अपना माल भी बाहर निकाल लिया। लेकिन कार मालिक को वाहन जलने से नुकसान हुआ है। बाद में पुलिस ने आग पर काबू पाकर आवाजाही सुचारू कराई।