रीट से जुडी बड़ी खबर
ST वर्ग के बैकलॉग को REET-2021 में जोड़ने की मांग ।
राजस्थान में आयोजित हो चुकी बहुचर्चित अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट भर्ती परीक्षा में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहे हैं REET भर्ती 2016 और 2018 परीक्षा मैं अनुसूचित जनजाति वर्ग के अंग्रेजी विषय में ST वर्ग के बैकलॉग को REET-2021 में जोड़ने की मांग, REET-2016 & 2018 में ST वर्ग की लगभग 550 सीटें खाली. इसको लेकर एसटी वर्ग के अभ्यर्थी लगातार मांग कर रहे हैं 550 सीटें खाली है रेट 2021 में इन पदों को जोड़ने की मांग करते हुए संघर्ष समिति अध्यक्ष धर्मराज , गोविंद मीणा के नेतृत्व में आंदोलन जारी है।
Tags
Jobs