श्री सांवलिया जी के दानपात्र मे 7 करोड़ 95 लाख 5 हजार 300 रुपये ।

 



चित्तौड़गढ़ में स्थित जन-जन के आराध्य मेवाड़ के आराध्य देव श्री सांवलिया जी का दानपात्र खोला गया इस दौरान कड़ी सुरक्षा के बीच में दानपात्र खोले गए इस माह अब तक मंदिर में निकले 7 करोड़ 95 लाख 5 हजार 300 रुपये, आज दिनभर चली दानपात्र से निकली राशि की गिनती, कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिर परिसर राशि की गिनती की गई सीसीटीवी और वीडियो कैमरा के बीच हुई दानपात्र से निकली हुई राशि की गिनती पहले दिन दान पात्र की गिनती में निकले 50000000 बाण में लाभ ₹5300 जबकि बैठ कक्ष में नगद और ऑनलाइन जमा हुए 2 करोड ₹300000 अभी नोटों से भरे 6 बोरी और सोने-चांदी के आभूषणों की गिनती होना बाकी है दानपात्र की गिनती के दौरान एसडीएम अंजू शर्मा मंदिर मंडल अध्यक्ष कन्हैया दास वैष्णव सदस्य भैरव सोनी मंदिर मंडल से जुड़े सदस्यों के अलावा मंदिर प्रभारी राजेंद्र शर्मा केशव नंदकिशोर टेलर संपदा अधिकारी कालूराम तेली भी मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने