राजस्थान पुलिस के डीजीपी एमएल लाठर ने आदेश जारी कर DGP डिस्क अवार्ड के लिए 66 पुलिस अधिकारियों-पुलिसकर्मियों के नाम तय क्या है इन सभी को सम्मानित किया जाएगा एसीबी में एडीजी दिनेश एम एन को मिलेगी DGP डिस्क, IPS अंशुमान भोमिया,जयनारायण,मनीष त्रिपाठी हनुमानगढ़ एसपी प्रीति जैन करौली एसपी मृदुल कच्छावा चितौड़गढ़ एसपी राजेंद्र गोयल आईपीएस पूजा अवाना रिचा तोमर को मिलेगा डीजीपी डेस्क मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात रामनिवास चेजारा को भी मिलेगा डीजीपी डिस्क चयनित समिति की अनुशंसा के बाद डीजीपी डिस्क मिलने वाले अधिकारियों का चयन किया गया है ।