- सुरेश फागणा
अजमेर (सच्चा सागर) आयोजन श्रीमद भागवत कथा के सात दिवसीय में आज वृन्दावन के प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य श्री दिनेश कृष्ण जी महाराज ने पुष्कर में भी भूणाजी महाराज मन्दिर गुर्जर घाट पर आयोजित कथा में कहा कि- हर परिस्थिति में जो आनन्द को प्राप्त कर ले उसी का जीवन धन्य है। श्रीमद भागात कया का सबसे बड़ा प्रसाद पुसलता है, आदमी पुसलता को प्राप्त कर ले सही जीवन की सार्वकता है। भगवान प्रभाव से नहीं भाव से खुश होते हैं। इसिलिये तो कहा गया हैं "सबसे ऊँची प्रेम सगाई भगवान प्राप्ति के मार्ग में कोई निकलता हैं तो यह अपने आप बनता चली जाती है। मिला उसे ही हैं |