बुजुर्ग संत पर हमला कर हत्या
जालौर में अज्ञात बदमाशों ने हमला कर एक बुजुर्ग संत की हत्या कर दी, घटना की सूचना मिलते ही जालौर के थाना बागोड़ा पुलिस मौक़े पहुंची सबको अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है सब, प्राप्त जानकारी के अनुसार बागोड़ा के धुम्बडिया गांव की घटना बताई जा रही है घटना की जानकारी मिलते ही सीओ भीनमाल, थानाधिकारी बागोड़ा व थानाधिकारी भीनमाल द्वारा मौके पर पहुंच घटना के संबंध में जानकारी जुटा रहे है। मृतक बुजुर्ग की बॉडी पोस्टमार्टम कार्रवाई हेतु मोर्चरी में रखी गई है। इस प्रकार की घटना ग्रामीणो में रोष व्याप्त है ।