7 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्थान राजस्व सेवा परिषद् उप शाखा मालपुरा की ओर से अनशन सत्याग्रह शुरू
मालपुरा। अपनी 7 सूत्रीय मांगों को लेकर राजस्थान राजस्व सेवा परिषद् उप शाखा मालपुरा की ओर से उपखंड कार्यालय के बाहर अनशन और सत्याग्रह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है राजस्व मंडल अजमेर एवं समस्त उपखंड मुख्यालय राजस्थान राजस्व सेवा परिषद मालपुरा की ओर से आयोजित धरने पर आज क्रमिक अनशन भी शुरू हुआ जिसमें प्रथम दिन यदुवीर सिंह, राजाराम, शंकर चौधरी, बाबूलाल वर्मा, शिवचरण पटवारी प्रथम दिन क्रमिक अनशन पर बैठे। धरने पर कार्यवाहक तहसीलदार प्रहलाद सिंह, नायब तहसीलदार हंसराज तोगड़ा सहित राजस्व विभाग व कानूनगो संघ के सदस्य मौजूद रहे।