कोई टाइटल नहीं

"अघोषित"  कटौती  से जनता परेशान, अब होगा घोषित पावर कट !

बात प्रदेश में गहरा रहे बिजली संकट से जुड़ी, जयपुर डिस्कॉम एमडी नवीन अरोड़ा ने जारी किए निर्देश, लोड मैनेजमेंट के हिसाब से 1-1 घंटे बिजली कटौती के आदेश, अरोडा के मुताबिक सभी जिला मुख्यालयों के अलावा, सभी नगरपालिका क्षेत्रों में दिन के समय 1 घंटे की हो सकती कटौती, ग्रामीण क्षेत्रों में 3 से 4 घंटे की सम्भावित विद्युत कटौती का फैसला।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने