कोई टाइटल नहीं

12  किलो  750 ग्राम अवैध मादक पदार्थ के साथ दो मोटरसाइकिलें की जब्त

उपखंड के डिग्गी थानांतर्गत डिग्गी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शुक्रवार की रात्रि को डिग्गी से इस्लामपुरा रोड पर पुलिस थाना डिग्गी एवं DST टीम की संयुक्त कार्रवाई में तीन व्यक्तियों भागचंद पुत्र शिवराज जाति लुहार उम्र 22 साल निवासी धनोप माताजी थाना फूलिया जिला भीलवाड़ा, मुकेश पुत्र श्री गोगाराम जाति माली उम्र 32 साल निवासी मालियों की ढाणी डिग्गी थाना डिग्गी जिला टोंक व सुरेंद्र पुत्र श्री श्योजीराम जाति माली उम्र 35 साल निवासी मालियों की ढाणी डिग्गी थाना डिग्गी जिला टोंक को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 12 किलो 750 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया एवं 2 मोटरसाइकिल जप्त की गई। मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रिम अनुसंधान थानाधिकारी मालपुरा द्वारा किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने