नेहरू युवा केंद्र ब्लॉक अध्यक्ष मनीष बैरवा ने युवाओं के साथ केक काटकर, किया वृक्षारोपण।
मालपुरा नेहरू युवा केंद्र ब्लॉक अध्यक्ष मनीष बैरवा लावा ने युवाओं के साथ केक काटकर, वृक्षारोपण करके , दिया प्रकृति संरक्षण का संदेश। इसी प्रकार लावा के युवाओं के द्वारा युवासमाजसेवी, नेहरू युवा केंद्र ब्लॉक अध्यक्ष का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर गजेंद्र बोहरा मालपुरा, बाबुलाल बैरवा बीड-गणवर, गणपत बैरवा सदरपुरा, नरेंद्र फुलवारिया, गोविन्द फुलवारिया, जीतराम बैरवा लावा, मुकेश गुर्जर सीतारामपुरा, खुशीराम नारायणपुरा, दीपक जैनीवाल, मनीष, राजु धवन, निर्मल ठेकेदार बंशीलाल माली, एथलेटिक्स गणेश मीणा, सूरज लक्षकार व विष्णु खारोल, मुकेश, कैलाश सैनी, भेरूलाल, अनिल, सांवरमल जोया, सहित मालपुरा व लावा के युवा साथी मौजूद रहे।
✍️✍️शंकर खारोल