कोई टाइटल नहीं

गांधी सप्ताह के अंतर्गत राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मालपुरा में कल होगी सेमिनार

मालपुरा। राष्ट्र पिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती के उपलक्ष्य में गांधी सप्ताह के अंतर्गत कल दिनांक 5 अक्टूबर को सेमिनार( वर्तमान परिपेक्षय में गांधी दर्शन की उपादेयता)का आयोजन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रातः 11.30 बजे रखा गया है संयोजक कैलाश सोनी ने बताया कि इस सेमिनार  में गांधीजी के दर्शन विचारक भाग लेकर इसकी उपादेयता पर अपने विचारों से समाज को  शांति सदभाव एवम  अहिंसा के मार्ग को अपनाने हेतु प्रेरित करना है सेमिनार के आयोजक उपखंड प्रशासन ने भी सभी बुद्धिजीव व समाज को प्रेरणा प्रदान करने वाले  व्यक्तियों को सेमिनार में भाग लेने की अपील की  है

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने