प्रधान चोपड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई साधारण सभा की बैठक
मालपुरा । पंचायत समिति सभागार में प्रधान सकराम चोपड़ा की अध्यक्षता में आयोजित हुई साधारण सभा की बैठक, उपखंड अधिकारी रामकुमार वर्मा, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत रहे मौजूद, वही बैठक में उपप्रधान मूलशंकर शर्मा व उपखंड क्षेत्र के डीआर, सीआर, व सरपंचों ने विभिन्न कार्यो के रखे प्रस्ताव, सहमति से कार्यो के प्रस्तावों पर लगी मोहर