कोई टाइटल नहीं

रीट  और  एसआई परीक्षा को लेकर नहीं थम रहा विरोधः सरकार के खिलाफ जयपुर में धरना देंगे प्रदेशभर के बेरोजगार

जयपुर । राजस्थान में हुई सबसे बड़ी परीक्षा रीट को लेकर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। परीक्षा के दौरान पेपर लीक प्रकरण को लेकर अब प्रदेशभर के बेरोजगार जयपुर में धरना देंगे। बेरोजगार एकीकृत महासंघ के पदाधिकारियों ने बताया कि अब आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। जिसके तहत गुरुवार को शहीद स्मारक पर प्रदेशभर के हजारों युवा सरकार के खिलाफ आंदोलन शुरू करेंगे। राजस्थान बेरोजगार एकीकृ महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि सब-इंस्पेक्टर परीक्षा के बाद अब रीट में भी पेपर लीक प्रकरण सामने आया है। लेकिन सरकार इस पूरे मामले में लीपापोती में जुट गई है। जबकि हकीकत में इस पूरे प्रकरण में काफी लोग अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। ऐसे में जब तक सरकार इस पूरे प्रकरण की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप से जांच नहीं करवाती है। हमारा आंदोलन जारी रहेगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने